प्रदेश में हुए अंकिता भंडारी हत्याकांड के बाद परिवार के साथ साथ प्रदेश शोक में डूब गया है,आज वो जख्म तब हरा और हुआ जब लोगों को पता चला कि आज शुक्रवार को अंकिता भंडारी का जन्मदिन दिवस था,और आज ही उत्तराखंड हाईकोर्ट में मामलें की सुनवाई हुई। कोर्ट में आज आरोपी पुलकित आर्य सहित तीन लोगों को लेकर फैसला सुनाया जाना था लेकिन आज सुनवाई के दौरान कोर्ट ने दोबारा सुनवाई के लिए आगामी 18 नवंबर की तारीख दी है। आपको बतादें कि पौड़ी गढ़वाल निवासी आशुतोष नेगी ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। इसमें उन्होंने कहा था कि पौड़ी निवासी अंकिता भंडारी हत्याकांड के सुबूत विधायक रेनू बिष्ट के निर्देश पर वनअंतरा रिजॉर्ट में बुलडोजर चलवाकर नष्ट कर दिए गए हैं। रिजॉर्ट में बतौर रिसेप्शिनिस्ट रही अंकिता के कमरे से चादर तक गायब कर दी गई। याची ने इस प्रकरण की सीबीआई जांच की मांग की थी।