उत्तरकाशी में शहीद पार्क ज्ञानसू में वॉर मेमोरियल रीतिलिंग कार्यक्रम की तैयारी के दौरान बड़ा हादसा हुआ है। यहां वॉर मेमोरियल में कार्यक्रम की तैयारी के दौरान हर्षिल आर्मी में तैनात 11वीं बटालियन जेकलाई के चार जवान अचानक करंट की चपेट में आ गए। जिसमें एक जवान की मौत हो गयी जबकि 3 गंभीर घायल हो गये।
उत्तरकाशी में मंगलवार को आयी तेज हवा से सेना के जवानों के साथ बड़ा हादसा हो गया। यहां वॉर मेमोरियल में कार्यक्रम की तैयारी कर रहे हर्षिल आर्मी में तैनात 11वीं बटालियन जेकलाई के चार जवान अचानक करंट की चपेट में आ गए। करंट के कारण एक जवान की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अन्य तीन जवान गंभीर रूप से घायल हो गए।
बताया जा रहा है कि हर्षिल आर्मी में तैनात 11वीं बटालियन जेकलाई के जवान नगर क्षेत्र के शहीद पार्क ज्ञानसू में वॉर मेमोरियल में रीतिलिंग कार्यक्रम की तैयारी कर रहे थे। तभी चार जवान अचानक करंट की चपेट में आ गए। इसमें से एक जवान की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अन्य तीन जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। कार्यक्रम में मौजूद सेना के अन्य जवानों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में डॉक्टरों ने तीनों जवानों को अब खतरे से बाहर बताया है। हादसे में मृतक जवान का नाम रायफलमैन करन आजाद निवासी जम्मू था। बताया जा रहा है कि कार्यक्रम में जिस जगह पर टेंट लगा था वहीं पर वहीं पर तेज हवा के कारण यह घटना घटी है।
दूसरी ओर जिला प्रशासन की ओर से सूचना के बाद भी कोई आलाधिकारी मौके पर नही पहुंचा। इससे सेना के जवानों को दिक्कत उठानी पड़ी। गंगोत्री क्षेत्र के विधायक सुरेश चौहान सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे और सैनिकों का हाल जाना। मौके पर पहुंचे विधायक सुरेश चौहान ने अधिकारियों को सेना की मदद करने के निर्देश दिए।