लेखपाल पटवारी पेपर लीक के मामले में एक और आरोपी को किया गिरफ्तार
अब तक कुल 5 आरोपी पेपर लीक के मामले में हो चुके हैं गिरफ्तार
आरोपियों के पास से एसटीएफ ने 41 लाख ₹50000 किए बरामद
लगातार एसटीएफ की कार्रवाई है जारी
8 जनवरी को लेखपाल पटवारी की भर्ती की हुई थी परीक्षा
35 से अधिक अभ्यर्थियों के नकल कराने के मामले का हो चुका है खुलासा
देहरादून। पटवारी परीक्षा लीक मामले में एसटीएफ ने ताबडतोड कार्यवाही करते हुए 1 महिला अभियुक्ता की गिरफ्तारी की है। साथ ही लाखों रूपये की नगदी और चौक बरामद किये हैं। नकदी और चौक बरामद।’’
एसटीएफ ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए संजीव चतुर्वेदी, अनुभाग अधिकारी, लोक सेवा आयोग, उत्तराखण्ड की पत्नी रितु को उनके आवास लोक सेवा आयोग, आवासीय परिसर से गिरफ्तार किया गया। साथ ही पूर्व में गिरफ्तार अन्य अभियुक्तों की निशानदेही पर लाखो की नकदी, बैंक के ब्लैंक चौक व अभ्यार्थियों के शैक्षिक दस्तावेज बरामद किये गये।
फिलहार विवेचना जारी है। और अभियुक्तों से पूछताछ कर अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।
ये हुई है बरामदगी –
राजपाल – 10 लाख नकद, अभ्यार्थियों के दस्तावेज व परीक्षा के प्रश्नो की प्रति
संजीव – 08 लाख, अभ्यार्थियों के दस्तावेज, चौक व परीक्षा के प्रश्नो की प्रति
रामकुमार 01 लाख रूपये, परीक्षा के प्रश्नो की प्रति
अभियोग में कुल गिरफ्तारी – 05
कुल बरामदगी 41,50,000 /- रूपये, ’