कोविड व ठंड को देखते हुए अवकाश घोषित हो – सुशीला खत्री

कोविड व ठंड को देखते हुए अवकाश घोषित हो – सुशीला खत्री

अल्मोड़ा। आंगनवाड़ी संगठन की प्रांतीय महामंत्री सुशीला खत्री ने आंगनवाड़ी केन्द्रों में शीतकालीन अवकाश देने की मांग उठाई है। मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में सुशीला खत्री ने उत्तराखंड के मैदानी और पर्वतीय इलाकों में हालात के अनुसार आंगनवाड़ी केन्द्रों में शीतकाली अवकाश की मांग की है। उनका कहना है कि आंगनवाड़ी केन्द्रों में ढाई से पांच साल तक की आयु के बच्चे पढ़ाई करते हैं। दिसंबर और जनवरी के मौसम में शीतलहर और अत्यधिक ठंड के कारण बच्चों के बीमार होने की संभावनाएं ज्यादा रहती है।
आंगनबाड़ी संगठन की प्रांतीय महामंत्री सुशीला खत्री ने कोविड की संभावित लहर व ठंड को देखते हुए शीतकालीन अवकाश की मांग की है। मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को परिस्थिति के अनुशार शीतकालीन अवकाश देने की पावर देने की बात कही है।

Dehradun