श्रीनगर। जम्मू के सिधरा में सुरक्षाकर्मियों ने 3 आतंकियों को ढेर किया है। यहां आतंकियों के घुसने की सूचना मिलने पर सुरक्षाकर्मियों ने इलाके की घेराबंदी की। सुबह 7 बजे सुरक्षाबलों को तेज गति से जाता ट्रक दिखाई दिया। संदिग्ध लग रहे ट्रक की चेकिंग की तो ड्राइवर भाग गया। इसी बीच आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी हमले में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को मार डाला। इस दौरान आतंकियों के ट्रक में आग लग गयी। फिलहार अभी भी मुटभेड़ जारी है। जानकारी के मुताबिक आतंकी ट्रक में छिपकर जा रहे थे। फिलहाल पुलिस ट्रक चालक की तलाश कर रही है। आतंकी नए साल पर बड़ी वरदात को अंजाम देकर आतंक फैलाना चाहते थे।
कश्मीर के एडीजीपी ने बताया कि मारे गए तीनों आतंकवादी स्थानीय हैं। इनमें पहले आतंकी की पहचान शोपियां के लतीफ लोन के रूप में हुई है। ये आतंकी कश्मीरी पंडित पुराण कृष्ण भट की हत्या में शामिल था। वहीं दूसरा आतंकी अनंतनाग का उमर नजीर है। जो नेपाल के तिल बहादुर थापा की हत्या में शामिल था। जबकि तीसरे आतंकी की पहचान अभी नहीं हुई है। आतंकियों के पास से एक एके-47 रायफल और दो पिस्टल बरामद हुई है।