कैंची धाम में जाम, सिर्फ 1 आदमी ने लगा डाला जाम का रैला

कैंची धाम में जाम, सिर्फ 1 आदमी ने लगा डाला जाम का रैला

अल्मोड़ा। बाबा नीम किरौली महाराज के कैंची धाम के पास आज बड़ा जाम लग गया। बेतरतीब ढंग से खड़े वाहन के कारण सड़क में दोनो ओर लम्बा जाम लग गया। मौके पर पुलिस ने कड़ी मशक्कत की लेकिन काफी देर तक जाम लगा रहा।

नये साल का जश्न मनाने के लिए मैदानी क्षेत्रों से पर्यटक भारी संख्या में पहाड़ों की ओर रूख कर रहे हैं। विश्वप्रसिद्ध कैंची धाम में भी बाबा नीम किरौली महाराज के भक्तों और पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ी है। ऐसे में कैंची धाम के पास गाड़ियों का रैला खड़ा हुआ है। आज सुबह करीब 10 बजे एक वाहन स्वामी की लापरवाही के कारण कैंची धाम के पास सड़क में भयंकर जाम लग गया। यहां कैंची धाम के पास एक वाहन स्वामी अपनी कार को सड़क की वाइट पट्टी के अंदर पार्क कर कहीं चला गया। हल्द्वानी-अल्मोड़ा हाईवे में हैवी ट्रेफिक होने के कारण और गलत ढंग से पार्क किये वाहन के कारण धीरे-धीरे गाड़ियां जमा होती रही। और बाद में इसने जाम का रूप ले लिया। मौके पर पुलिस जवानों ने पहुंचकर जाम खोलने की कोशिस की। लेकिन गलत वाहन पार्क होने के कारण कैंची धाम में जाम लगा रहा।

Almora