खौफनाक! लड़की को 13 किलोमीटर गाड़ी से घसीट कर ले गये नशेड़ी युवक, सारे बाड़ी पार्ट्स घिसे

खौफनाक! लड़की को 13 किलोमीटर गाड़ी से घसीट कर ले गये नशेड़ी युवक, सारे बाड़ी पार्ट्स घिसे

दिल्ली। नये साल के पहले दिन ही दिल्ली में खौफनाक दरिंदगी का मामला सामने आया है। यहां कंझावला में नशेड़ी युवाओं ने लड़की को गाड़ी से टक्कर मार दी। इसके बाद गाड़ी लड़की को कई किलोमीटर घसीटती रही। इस घटना में लड़की की मौत हो गई। लड़की के शरीर से सभी कपड़े फट कर उतर गए और बाद में युवती की लाश नग्न अवस्था में मिली। लड़की के शव की हालत देखने लायक नहीं थी। घटना में लड़की के कई बाडी पार्टस इस कदर घिस गये थे कि लड़की की फोटो देखना भी मुश्किल लग रहा है।

डीसीपी आउटर के मुताबिक पुलिस को नये साल की सुबह सूचना मिली थी कि एक गाड़ी में बॉडी लटकी हुई है। गाड़ी कुतुबगढ़ की तरफ जा रही थी। मामला 31 दिसंबर और एक जनवरी की रात का है। जब रात को एक्सीडेंट के बाद एक लड़की कार के नीचे फंस गई। इसके बाद भी कार सवार युवकों ने गाड़ी नहीं रोकी और लड़की को 7-8 किलोमीटर घसीट कर ले गये। इस घटना में लड़की की मौत हो गई। जबकि इस दौरान लड़की के शरीर से सभी कपड़े फट कर उतर गए। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और कार को कब्जे में ले लिया है। पांचों आरोपी घटना के समय नशे में धुत थे। पुलिस आरोपियों से सुलतानपुरी थाना में पूछताछ कर रही है। मृतक लड़की की उम्र 20 साल है।

National