अच्छी खबर! अल्मोड़ा कलैक्ट्रट पहुंचने के किराया सिर्फ 10 रूपया, बस ये करें काम

अच्छी खबर! अल्मोड़ा कलैक्ट्रट पहुंचने के किराया सिर्फ 10 रूपया, बस ये करें काम

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा के नगर व ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के लिए आज अच्छी खबर सामने आयी है। अब आप महज 10 रूपये में अल्मोड़ा नगर से अब कलैक्ट्रेट तक पहुंच पायेंगे। डीएम वंदना द्वारा दिये गये निर्देश के बाद आज से स्थानीय लोगों के लिए संचालित सिटी बस का किराया 10 रूपये किया गया है। आम नागरिकों की सुरक्षा को देखते हुए बस का किराया कम किया गया है। बस पालिका के कार पार्किंग से न्यू कलेक्ट्रेट तक चलेगी।

अधिशासी अधिकारी नगर पालिका भरत त्रिपाठी ने बताया है कि डीएम के निर्देश के बाद 2 जनवरी से नया किराया लागू होगा। वहीं पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी ने सिटी बस के संचालन एवं किराये की दरों में कटौती किये जाने से आम नागरिकों को अपने दैनिक कार्यों के निष्पादन के लिए नगर से पाण्डेखोला न्यू कलेक्ट्रेट तक आने-जाने में काफी राहत मिलेगी।

Almora