विधायक प्रमोद नैनवाल ने किया रानीझील सौन्दर्यीकरण का शिलान्यास, बोले रानीखेत बनेगा पर्यटन हब

विधायक प्रमोद नैनवाल ने किया रानीझील सौन्दर्यीकरण का शिलान्यास, बोले रानीखेत बनेगा पर्यटन हब

बलवंत सिंह रावत
रानीखेत। रानीखेत विधायक प्रमोद नैनवाल ने रानीझील सौन्दर्यीकरण का शिलान्यास किया। जिला योजना से रानीझील के सौन्दर्यीकरण के लिए 15 लाख रूपये मिले हैं। रानीझील के सौन्दर्यीकरण से रानीखेत पर्यटन को बूस्ट मिलने की उम्मीद है।

रानीझील सौन्दर्यीकरण के शिलान्यास के दौरान विधायक प्रमोद नैनवाल ने कहा कि रानीखेत में पर्यटन बढ़ाने के लिए सरकार तेजी से काम कर रही है। रानीखेत को पैराग्लाइडिंग के लिए विकसित करने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही यहां पर्यटक कार्यालय खोलने का काम किया गया। वहीं रामनगर और हल्द्वानी को जोड़ने वाली सड़कों को राष्ट्रीय राजमार्ग बनाने की सैद्धान्तिक स्वीकति मिल चुकी है। जल्द ही विधिवित स्वीकृति भी मिल जायेगी। इससे सड़क चौड़ी होगी और रानीखेत के पर्यटन विकास में तेजी आयेगी।

इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी नागेशं पान्डे, मोहन नेगी, व्यापार मंडल अध्यक्ष मनीष चौधरी, व्यापार मंडल महामंत्री संदीप गोयल, प्रधान मंजीत भगत, पूर्व प्रधान प्रदीप बिष्ट, पूर्व जिला अध्यक्ष दीप भगत, जिला उपाध्यक्ष ध्यान सिंह नेगी, जीवन कुवार्बी, नगर महामंत्री ललित मेहरा सहित छावनी परिषद कर्मचारी व भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Almora