अल्मोड़ा। एटीएम क्लोनिंग के जरिये 5 लाख की ठगी करने वाले शातिर नटवार लाल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अल्मोड़ा पुलिस ने ठग को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। अल्मोड़ा पुलिस ने 25 हजार के शातिर ईनामी मोस्ट वांटेड शरद मिश्रा पुत्र राधेश्याम मिश्रा निवासी कन्नूपुरराज पोस्ट दत्तौली अंधियारी जिला गौड़ा को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। पांच सालों से फरार मोस्ट वांटेड को पुलिस ने जाल बिछाकर गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की।
ऐसे करता था ठगी-
आरोपी भोले भाले लोगों और बुजुर्गो की मदद के बहाने उनका एटीएम अपने हाथ में लेकर छोटी स्क्रीनिंग डिवाइस स्वाईप मशीनों से एटीएम कार्ड चुपके से स्वाईप कर लेता था। इसके बाद एटीएम कार्ड का डाटा स्वाईप मशीन में आ जाता था। फिर अभियुक्तगण शरद मिश्रा अपने साथी नवनीत शुक्ता व राहुल त्रिपाठी के साथ दिल्ली जाकर एटीएम कार्ड बना कर अलग-अलग एटीएम के क्लोन से पैसे निकाल लेता था। आरोपित ने 5 लाख रूपये निकाल डाले।
पुलिस ने ऐसे बिछाया जाल
पांच सालों से अधिक समय बीत जाने पर भी अभियुक्त की गिरफ्तारी नही हो पायी थी। इसके बाद विशेष न्यायाधीश ने अभियुक्त शरद मिश्रा के विरूद्ध स्थयी वारंट जारी किया। इसके बाद एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशों के क्रम में टीम का गठन किया गया।
बेहद चालाक है ठग
अभियुक्त शरद मिश्रा गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार भेष बदलकर अपनी पहचान छिपाता रहा। पुलिस को चकमा देने के लिए शरद मिश्रा ने अपना नाम बदलकर शरद सोनी रखकर ज्वैलरी का काम शुरू कर दिया था। शरद मिश्रा पर साल 2018 में अल्मोड़ा में गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।