अल्मोड़ा। उत्तराखण्ड शासन की अधिसूचना के अनुसार पर्यावरण संरक्षण व जलवायु परिवर्तन के मद्देनजर राज्य में प्लास्टिक, थर्माेकोल, स्टायरोफोम सामान पर प्रतिबंध लगा है। आदेश के बाद अब इन प्लास्टिकों को बेचने, खरीदने, उत्पादन, आयात व भंडारण करने के साथ ले जाने पर भी पूर्णतः प्रतिबंध किया गया है।
डीएम वंदना ने बताया कि इस अधिसूचना के उल्लघंन करने पर जुमाना किया जायेगा। जबकि दूसरी बार उल्लंघन करने पर दोगुना जुर्माना ठोकने का प्राविधान है। डीएम ने बताया कि किसी भी आकार, मोटाई, माप व रंग के प्लास्टिक कैरी बैग और नॉन-वोवन पॉली प्रोपाईलिन बैग, थर्माेकोल (पॉलीस्टायरीन), पॉलीयुरेथेन, स्टायरोफोम और इसी तरह के बने एकल उपयोग के डिस्पोजेबल कटलरी या प्लास्टिक जैसे प्लेट, ट्रे, कटोरे, कप, गिलास, चम्मच, कॉटा, स्ट्रॉ, चाकू, स्टिरर आदि चाहे वे किसी भी आकार व प्रकार के हो, एकल उपयोग खाद्य पदार्थ के पैकेजिंग कन्टेनर चाहे किसी भी आकार, माप, प्रकार व रंग के हों, जो पुनः चक्रित प्लास्टिक से बने हो व जो खाद्य, तरल पदार्थ को ढकने, ले जाने व भण्डारित करने में उपयोग होता है के क्रय, विक्रय, उत्पादन, आयात, भण्डारण, ले जाना, उपयोग व आपूर्ति पर पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।
उन्होंने बताया कि बायो कम्पोस्टेबल प्लास्टिक बैग एवं 50 माइक्रोन से अधिक मोटाई वाले प्लास्टिक कैरी बैग, जो जैव चिकित्सा अपशिष्ट, नगरीय ठोस अपशिष्ट और खतरनाक अपशिष्ट के परिवहन में उपयोग किये जाते है पर उपरोक्त प्रतिबन्ध लागू नहीं होगा।