अल्मोड़ा। शीतलाखेत में आज निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। श्री बाबा हैड़ाखान चेरिटेबल एंड रिसर्च हॉस्पिटल द्वारा शीतलाखेत के पंचायत घर में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 200 से अधिक ग्रामीणों ने अपना स्वास्थ्य का चैक अप कराया। यहां आसपास से पहुंचे बुजुर्ग ग्रामीणों ने आंखें चैक करायी।
यहां डॉक्टरों ने आधुनिक मशीनों से मरीजों के आंखों का चैक अप किया। नेत्र शिविर जांच आयोजकों ने बताया कि शीतलाखेत में 200 से अधिक लोगों ने अपनी आंखों की जांच कराई। इसमें 63 मरीजों की आंखों में कमी पाई गयी। जबकि 8 मरीजों में मोतियाबिंब पाया गया। शिविर में मरीजों ने अपना ब्लड प्रेसर भी चेक कराया। नेत्र शिविर में कैप्टन आरएस मेहरा, डॉ अनुभव गुप्ता, कैम्प कॉर्डिनेटर लक्ष्मण सिंह बिष्ट, नवीन क्वार्बी व भारती कुमारी ने अपनी सेवाएं दी।