अल्मोड़ा। यातायात नियमों का उल्लंघन करने, शराब पीकर उत्पात मचाने, अराजकता फैलाने और धूम्रपान करने पर अल्मोड़ा पुलिस सख्त कार्यवाही कर रही है। जनवरी के पहले सप्ताह में अल्मोड़ा पुलिस का औचक चेकिंग अभियान जारी रहा। जनवरी के पहले हफ्ते में पुलिस ने नियम तोड़ने पर 868 लोगों पर चालानी कार्यवाही कर 4 लाख 45 हजार 650 रूपये जुर्माना वसूला।
ये रही पुलिसिया कार्यवाही-
यातायात नियमों का उल्लघंन करने पर 735 लोगों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की। इस दौरान 5 वाहन सीज किये गये।
सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान करने पर कोटपा एक्ट में 19 लोगों के विरुद्ध कार्यवाही की गयी। चालान वसूला गया।
सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर उत्पात मचाने व शराब परोसने पर 114 लोगों के विरुद्ध कार्यवाही की गयी।
इस कार्यवाही के दौरान 4,45,650 रुपया का जुर्माना वसूला गया।