पाकिस्तान पाकिस्तान में आटे के लिए हाहाकार मचा हुआ है। पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही है। पड़ोसी देश में बड़ती महंगाई के कारण भुखमरी की नौबत आ गई है। इससे करीब आधे पाकिस्तानी परिवारों को दो समय की रोटी के लिए आफत आ गयी है। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के शहर में 15 किलो गेहूं का बैग 2,250 रुपये में बेचा जा रहा है। जबकि सब्सिडी वाले 25 किलो वाले पैकेट के आटे का दाम 31 सौ रुपये प्रति पैकेट हो गया है।
आटे का पैकेट लेने के लिए धक्कामुक्की, एक की मौत-
पाकिस्तान में आटे की बढ़ती कीमतों के बीच हालात बिगड़ते जा रही है। सब्सिडी में आटे का पैकेट पाने के लिए यहां धक्कामुक्की हो रही सिंध प्रांत में आटा पैकेट लेने की कोशिस में एक व्यक्ति की मौत हो गयी। सिंध के मीरपुर खास में एक वाहन पर आटे के पैकेट लेकर कुछ लोग पहुंचे। यहां कम कीमत पर आटे के पैकेट की घोषणा सुनते ही बड़ी संख्या में लोग जुट गए।
कीमतों में बढ़ोतरी के लिए सरकार ने कम गेहूं रिलीज को जिम्मेदार ठहराया है। चक्की मालिकों के मुताबिक, पंजाब में आटे के दामों में बढ़ोतरी के लिए अनाज की कमी और गेहूं के ऊंचे समर्थन मूल्य जिम्मेदार हैं। पीएफएमए के पूर्व अध्यक्ष खलीक अरशद ने द एक्सप्रेस ट्रिब्यून को बताया कि बाजार में मांग के मुकाबले पर्याप्त अनाज नहीं है।