गांव में 13 अपात्र पाये गये, लेकिन कार्रवाई फिलहाल 4 अपात्र पर होगी।
अल्मोड़ा। हवालबाग विकासखंड के कुज्याड़ी ग्राम सभा में अपात्र राशन कार्ड धारकों पर कार्रवाई हुई है। यहां 4 अपात्र राशन कार्ड धारकों से जुलाई 2022 से अब तक लिए गये खाद्यान्न की वसूली की जायेगी। अल्मोड़ा तहसीलदार की जांच आख्या के आधार पर पूर्ति निरीक्षक कटारमल को इन राशन कार्ड धारकों से वसूली करने के निर्देश दिये गये हैं। जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि यदि नोटिस मिलने के 7 दिनों के भीतर कार्डधारकों ने लिए गये खाद्यान्न का भुगतान नहीं किया तो उनके विरूद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955 तथा खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अन्तर्गत एफआईआर की जायेगी। जिला पूर्ति अधिकारी दिव्या पाण्डे ने बताया कि निरीक्षण के दौरान 13 अपात्र कार्डधारक पाये गये थे। इनमें से 4 अपात्र राशन कार्ड धारकों ने सहयोग नहीं किया। जिस कारण 4 लोगों पर कार्रवाही के आदेश जारी हुवे हैं। जबकि बांकि लोगों पर विचार किया जायेगा।
जिला पूर्ति अधिकारी दिव्या पाण्डे ने बताया कि हवालबाग विकासखंड के कुज्याड़ी ग्राम सभा में पात्र को हां, अपात्र को न अभियान के तहत निरीक्षण किया गया था। 1 दिसंबर 2022 को किये गये इस निरीक्षण में ग्राम सभा के 13 अपात्र राशन कार्ड धारकों ने अपने राशन कार्ड मौके पर सर्म्पण करवाये गये। दिव्या पांडे ने बताया कि ये राशनकार्ड धारक पात्रता के मानकों में नहीं है। इस सम्बन्ध में जिला पूर्ति अधिकारी दिव्या पांडे ने मौके पर तारा देवी पत्नी बचे सिंह कार्ड संख्या 055001197570, अम्बा देवी पत्नी लक्ष्मी दत्त, राशन कार्ड संख्या- 055001197537, शोभा देवी पत्नी बिशन सिंह, राशन कार्ड संख्या 055001197576 एवं जमुना देवी पत्नी देव सिंह राशन कार्ड संख्या-055001197587 से राशन कार्ड से सम्बन्धित जानकारी मांगी जाने पर उक्त राशन कार्डधारको द्वारा सहयोग नहीं किया गया।
जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि इस सम्बन्ध में एसडीएम सदर अल्मोड़ा से राशन कार्ड धारकों की आर्थिक स्थिति की जांच के लिए अनुरोध किया गया। जिसके बाद तहसीलदार अल्मोड़ा ने अपनी जांच में स्पष्ट किया कि इन राशन कार्ड धारको की पारिवारिक मासिक आय 15 हजार रूपये से अधिक है। जिसके कारण उक्त सभी राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के राशन कार्ड अपात्र है।
जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि तहसीलदार अल्मोड़ा की जॉच आख्या के आधार पर पूर्ति निरीक्षक कटारमल को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है।