अल्मोड़ा। नगर पालिका अल्मोड़ा को खुदाई के दौरान अल्मोड़ा में ऐतिहासिक धरोहर मिली है। यहां नगर के पास पांडे खोला में कई दशकों से मलबे में दबा नौला अस्तित्व में आया है। अच्छी खबर ये है कि नौला में जल प्रवाह बना हुआ है।
खुटकुनी भैरव मंदिर के पास खुदाई में ऐतिहासिक नौला मिला है। सैकड़ों साल पुराना यह नौला कई दशकों से मिट्टी में दबा पड़ा था। नौले की संभावना को देखते हुए लंबे समय से इसे अस्तित्व में लाने की कवायद चल रही थी। नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी की पहल पर मलबे में दबे नौले को खुदाई के बाद अस्तित्व में लाया जा सका है। बीते बुधवार को नगर पालिका ने इस नौले को मलबे से निकालकर इसे नया जीवन दिया है। पुरातत्व विभाग के क्षेत्रीय पुरातत्व अधिकारी डॉ चंद्र सिंह चौहान ने कहा यह ऐतिहासिक नौला लंबे समय से मलबे में दब गया था। नगर पालिका के ईओ भरत त्रिपाठी ने कहा नौले में अब भी पानी का प्रवाह बना हुआ है। फिलहाल नौले की सफाई का काम चल रहा है और जल्द नौले को पुराने स्वरूप में लौटाया जायेगा। इससे गर्मी के दिनों में पानी की किल्लत केा होगी साथ ही क्षेत्र के लोगों को नौले से लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि अब नगरपालिका इस जीवनदायिनी व ऐतिहासिक नौले का रखरखाव करेगी।