सोशल मीडिया पर वायरल आमा की तलाश में अल्मोड़ा पुलिस ने मुंबई में डाला डेरा

सोशल मीडिया पर वायरल आमा की तलाश में अल्मोड़ा पुलिस ने मुंबई में डाला डेरा

बीते दिनों सोशल मीडिया पर आमा का वीडियो वायरल होने के बाद अल्मोड़ा पुलिस आमा की तलाश कर रही है। भिक्यिासैंण अल्मोड़ा निवासी आमा की तलाश में अल्मोड़ा पुलिस मुम्बई की गलियों को छान रही है। एसएसपी प्रदीप राय के वीडियो का संज्ञान लेने के बाद वायरल वीडियो की सत्यता जांची गयी।
अल्मोड़ा पुलिस ने वीडियों बनाने वाले व्यक्ति की जानकारी हासिल कर संपर्क किया तो वीडियो सही पायी गयी। इसके बाद 10 जनवरी को अल्मोड़ा पुलिस मुम्बई रवाना हो गयी।

मुम्बई में अल्मोड़ा पुलिस अब स्थानीय मुम्बई पुलिस व स्वयं सेवी संस्थाओं की सहायता से आमा की तलाश का रही है। आमा की तलाश में पुलिस हर संभव जगहों पर पूछताछ कर रही है। पुलिस टीमों ने तमाम स्थानों पर सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। मुंबई पहुंची अल्मोड़ा पुलिस बोरीवली, कांदिवली, मलाड मे बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन, फ्लाई ओवर, ब्रिज के नीचे, लंगरों, रैन बसेरो, धर्मशालाओं’ आदि जगहों पर भ्रमण कर आमा की फोटो, पॉम्पलेट चस्पा कर व लोगों को दिखाकर पूछताछ कर रही है।

Almora