चुनावी साल पर बीजेपी में गेयर बदला, संगठन मजबूत करने अल्मोड़ा पहुंचे बीजेपी प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम

चुनावी साल पर बीजेपी में गेयर बदला, संगठन मजबूत करने अल्मोड़ा पहुंचे बीजेपी प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम

अल्मोड़ा। कुमाऊँ दौरे पर निकले बीजेपी प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने पार्टी कार्यालय में पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा, सांसद अजय टम्टा, विधायक, जिलाध्यक्ष सहित जिला स्तर के तमाम पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। बैठक में आगामी लोकसभा के साथ आगामी चुनावी सीजन को लेकर दिशा-निर्देश दिये गये।
बीजेपी प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने बैठक में सरकार और संगठन के बीच सामंजस्य बनाकर काम करने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होंने पदाधिकारियों को केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही तमाम योजनाओं और कार्याे की जानकारी आम जनता तक पहुंचाने की बात कही। मीडिया से बात करते हुए बीजेपी प्रदेश प्रभारी ने कहा कि संगठन की मजबूती के लिए कुमाऊँ के जिलों में संगठनात्मक प्रवास किया जा रहा है। बैठक में सरकार और संगठन के बीच सामंजस्य बनाकर बीजेपी सरकार की योजनाओं को जमीन तक पहुंचाने पर विचार विमर्श हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकास कार्याे को गांव-घर पहुंचाने के साथ पार्टी कार्यक्रमों में तेजी लाने के लिए चर्चा की जायेगी
वहीं पटवारी लेखपाल परीक्षा पेपर लीक मामले को उन्होंने सामाजिक बुराई बताया। उन्होंने कहा कि सरकार का काम सख्ती से पेश आना है। सरकार सख्ती से कदम उठायेगी। जबकि आगे से ऐसा न हो इसके लिए उचित दण्ड का प्राविधान करेगी।

इससे पहले अल्मोड़ा पहुंचे बीजेपी प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम का बीजेपी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। बैठक में पहुंचे राष्ट्रीय महामंत्री व प्रदेश प्रभारी दुष्यन्त गौतम ने कहा कि बीजेपी नेतृत्व में राष्ट्र मजबूती से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना से चीन, ब्रिटेन, अमेरिका सहित पूरा विश्व हलकान था। ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी के प्रभावशाली नेतृत्व ने भारत को तीन वैक्सीन दिलाने में कामयाबी हासिल की। जबकि भारत की अस्सी करोड़ जनता को कोरानाकाल से अब तक मुफ्त राशन दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मोदी ने 10 करोड़ घरों मे शौचालय 12 करोड़ घरों में गैस कनेक्शन उज्वला के तहत मुफ्त में दिया गया।

कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र बिष्ट ने आगामी पार्टी के कार्यक्रमों की जानकारी दी। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक कैलाश शर्मा, जिला प्रभारी प्रदीप बिष्ट, लोकसभा सासंद व पूर्व केन्द्रीय मंत्री अजय टम्टा, विधायक जागेश्वर मोहन सिंह मेहरा, पूर्व विधायक रघुनाथ सिंह चौहान, पूर्व जिलाअध्यक्ष रवि रौतेला, डीसीबी अध्यक्ष व पूर्व जिलाध्यक्ष ललित लटवाल, पूर्व जिलाअध्यक्ष गोविन्द पिलख्वाल, पूर्व युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष कुन्दन लटवाल, जिला उपाध्यक्ष मीना भैसोडा़, बीना नयाल, प्रकाश भट्ट, कैलाश गुरुरानी, महिपाल बिष्ट, आनन्द डंगवाल, जिला महामंत्री धर्मेन्द्र बिष्ट, ललित मोहन दोसाद, जिलामंत्री संजय डालाकोटी, देवआशीष नेगी, कन्नू साह,गोपाल बिष्ट, मीडिया प्रभारी राजेन्द्र बिष्ट, जिला कोषाध्यक्ष मनोज वर्मा, नरेन्द्र आगरी ,महेश नयाल, मंडल अध्यक्ष कृपाल नयाल,प्रकाश बिष्ट, बिशन कनवाल, राजा खान, विनित विष्ट, जगत भट्ट, कविन्दर पाण्डेय, किरन पंत, कृपाल बिष्ट, डा.इन्द्रप्रभा जोशी, गोविन्द मटेला, सोबू साह, चन्दन टम्टा, अर्जुन बिष्ट, कृष्ण बहादुर, हरीश कनवाल, नवीन बिष्ट, संजय बिष्ट, दीपक सतपाल, भुवन जोशी, राजेंद्र जोशी, मंगल रावत, करन टम्टा, मदन विष्ट, प्रताप कनवाल, कुन्दन नगरकोटी, खीम बिष्ट, दरबान सिह, राहुल बिष्ट, व सभी मंडल के पदाधिकारी व शक्ति केन्द्र सयोजक उपस्थित थे। कार्यक्रम का समापन प्रदीप बिष्ट ने किया।

Almora Political