रानीखेत के ऑफिसर्स आवासीय परिसर में भीषण आग, सेना… पुलिस और फायर सर्विस ने 10 घंटे बुझाई आग

रानीखेत के ऑफिसर्स आवासीय परिसर में भीषण आग, सेना… पुलिस और फायर सर्विस ने 10 घंटे बुझाई आग

अल्मोड़ा/रानीखेत। रानीखेत से बड़ी खबर सामने आ रही है। रानीखेत के चौबटिया आर्मी आवासीय परिसर में देर रात भीषण आग लग गयी। आग से लाखों रूपये का नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। यहां सेना, पुलिस और फायर के अधिकारियों और कर्मचारियों ने 10 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू किया।

शनिवार देर रात रानीखेत के चौबटिया स्थित सेना के ऑफिसर्स आवासीय परिसर में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग कई मकानों में फैल गयी। रात में आग लगने से ऑफिसर्स आवासीय क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन भीषण आग के सामने स्थानीय लोगों के प्रयास बौने साबित हुए। सूचना मिलने पर सेना, पुलिस और फायर के जवान आग बुझाने पहुंचे।


चौबटिया आर्मी कैंपस के ऑफिसर आवासी कॉलोनी में भीषण आग लगने की सूचना मिलने पर फायर स्टेशन रानीखेत व कोतवाली रानीखेत की पुलिस टीम फायर टेंडर सहित तत्काल मौके पर पहुंची। जवानों ने फायर उपकरणों से भीषण आग को बुझाने का कार्य शुरू किया। भीषण आग के कारण फायर स्टेशन अल्मोड़ा से भी फायर टेंडर बुलाया गया। भीषण भड़कती आग को देखते हुए आर्मी अधिकारियों व जवानों ने भी मोर्चा संभाला। भयानक रूप ले चुकी आग को बुझाना काफी मुश्किल हो रहा था। लेकिन पुलिस, आर्मी और फायर के जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद 10 घंटे बाद आग बुझा पाई। भीषण आग से भारी नुकसान होने की संभावना बनी हुई थी जिसे जवानों द्वारा आग को पूर्ण रूप से बुझाकर टाला गया। फिलहाल लाखों रूपये का सामान खाक होने का अंदेशा जताया जा रहा है। नुकसान के बढ़ने की उम्मीद की जा सकती है।

Almora Uttrakhand