यति एयरलाइंस का विमान नेपाल के पोखरा में क्रैश हो गया। इस विमान में कुल 72 लोग सवार थे। जिसमें से 68 के शव बरामद कर लिए गए हैं. पोखरा हवाई अड्डे पर उतरते समय विमान क्रैश हुआ। यति एअरलाइंस के 9एन-एएनसी एटीआर-72 विमान ने सुबह 10 बजकर 33 मिनट पर काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी।
नेपाल के पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर 72 सीटों वाला एक यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। रनवे पर दुर्घटना के बाद एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है। नेपाल पुलिस के ऑफिशियल बयान में अब तक 68 शवों को बरामद किया गया है। विमान नेपाल की राजधानी काठमांडू से पोखरा जा रहा था। जहां विमान में लेंडिग से पहले ही हवा में आग लग गयी।
जानकारी के मुताबिक विमान पुराने हवाई अड्डे और पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के बीच दुर्घटनाग्रस्त हुआ। यति एयरलाइंस के विमान में कुल 68 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे। विमान में 8 विदेशी नागरिक भी थे। सबसे अहम बात ये सामने आई कि विमान में हवा में अचानक आग लग गयी और इसके बाद विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
पोखरा हवाई अड्डे का इलाका पहाड़ियों से घिरा हुआ है। विमान में पहले आग लगी और उसके बाद लैंडिंग के दौरान रनवे पर क्रैश हो गया। इस दौरान पहले जोर का धमाका हुआ और उसके बाद धुएं के गुबार को देखा गया। काठमांडू में मौसम खराब होने की भी सूचना मिल रही है। यति एयरलाइन के एटीआर-72 विमान ने तय समय पर ही उड़ान भरी थी। विमान को कैप्टन कमल केसी उड़ा रहे थे। यति एयरलाइंस के प्रवक्ता सुदर्शन बरतौला ने बताया कि आग को बुझाने का प्रयास किया जा रहा है जबकि रेस्क्यू ऑपरेशन भी शुरू हो गया है।
स्थानीय अधिकारी गुरुदत्त ढकाल ने बताया कि विमान के मलबे में आग लगी हुई थी। इस दौरान बचावकर्मी आग बुझाने की कोशिश करते रहे। फिलहाल रेस्क्यू टीम और बचावकर्मी मौके पर मौजूद हैं। सभी एजेंसियां पहले आग बुझाने और यात्रियों को बचाने पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं।