सोशल मीडिया पर वायरल हुई आमा अल्मोड़ा पहुंच गयी हैं। सोमवार देर शाम आमा को अल्मोड़ा लाया गया। फिलहाल आमा का स्वास्थ्य परीक्षण के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी। अल्मोड़ा पहुंची आमा से एसएसपी प्रदीप कुमार राय ने मिलकर कुशल क्षेम पूछी और हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। एसएसपी अल्मोड़ा प्रदीप राय ने आमा की तलाश करने वाले पुलिस कर्मियों की पीठ थपथपाकर उत्साह बढ़ाया और टीम के लिए पुरस्कार का ऐलान किया।
गौरतलब है कि सोशल मीडिया में आमा के वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए सीएम पुष्कर धामी ने एसएसपी प्रदीप राय को बुजुर्ग आमा को मुंबई से अल्मोड़ा लाने के निर्देश दिये थे।
इसके बाद एसएसपी प्रदीप राय ने पुलिस की टीम को मुम्बई भेजा। जहां भक्यिासैंण अल्मोड़ा निवासी आमा की तलाश में अल्मोड़ा पुलिस ने मुम्बई की गलियों को छान मारी।
10 जनवरी को अल्मोड़ा से मुम्बई रवाना हुए पुलिस के जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार आमा को ढूंढ निकाला।
आमा को ढूंढने में ऐसे हुई शुरूआत –
एसएसपी प्रदीप राय के निर्देश के बाद पीआरओ सौरभ कुमार भारती ने वीडियो बनाने वाले गुरविन्दर सिंह ढिल्लो उर्फ गौनी पुत्र श्री बलदेव सिंह, निवासी रामपुर रोड सुशीला तिवारी हल्दवानी से संपर्क किया। गुरविंदर ने बताया कि हाल में वह मुंबई में रहता है। पुलिस ने आमा के परिजनों की जानकारी खंगाली तो पता चला कि हेमा देवी भिकियासैण के ग्राम कोट्याग की निवासी है। इस जानकारी को जुटाने में अल्मोड़ा निवासी सुमित मनराल व वैभव जोशी का सहयोग रहा।
10 जनवरी को टीम मुंबई हुई रवाना-
एसएसपी प्रदीप कुमार राय के निर्देश के बाद कानि0 योगेश कुमार व म0कानि0 साईन अंसारी को मुम्बई रवाना किया। मुम्बई पहुंची अल्मोड़ा पुलिस टीम ने मुम्बई पुलिस, गुरविन्दर सिंह ढिल्लो सहित समाज सेवियों के साथ आमा की तलाश शुरू की। 3 दिनों तक आमा की तलाश के बाद आखिरकार 14 जनवरी को अल्मोड़ा पुलिस ने आमा को ढूंढ निकाला।