अल्मोड़ा। 16 साल की नाबालिग किशोरी को भगाकर ले जाने के मामले में अल्मोड़ा पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने महज 9 घंटे में सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
चौखुटिया निवासी एक व्यक्ति ने थाना क्षेत्र में अपनी 16 साल की नाबालिग किशोरी को भगा कर ले जाने की सूचना दी। उन्होंने बताया कि 3 लोग उनकी पुत्री को बहला फुसला कर ले गये हैं। किशोरी को भगाने पर चौखुटिया थाना में मामला दर्ज किया गया।
मामला दर्ज होने के बाद चौखुटिया पुलिस टीम ने थानाध्यक्ष दिनेश नाथ महन्त के नेतृत्व में सुराग लगाना शुरू किया। करीब 9 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद पुलिस कर्मियों ने नाबालिग किशोरी को द्वाराहाट से पहले सुरईखेत तिराहे पर अभियुक्त विशाल चंन्द्र के कब्जे से बरामद किया।
ये लगी धाराएं –
अभियुक्त विशाल चंद्र द्वारा नाबालिग बालिका को बहलाफुसलाकर अपने साथ ले जाकर उसके साथ गलत काम करने पर धारा- 363/366।/376 IPC 5/6 पोक्सो अधिनियम।
अभियुक्त महेश चंद्र को नाबालिग बालिका को भगाने में अभियुक्त का सहयोग करने पर धारा- 363/366। IPC व 16/17 पोक्सो अधिनियम।
शिवा आगरी उर्फ शंकर कुमार को नाबालिग बालिका को भगाने में अभियुक्त का सहयोग करने तथा अपने घर में रखने पर धारा- 363/366।/368 IPC व 16/17 पोक्सो अधिनियम के तहत तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर पंजीकृत अभियोग में आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
ये हुए गिरफ्तार –
विशाल चन्द्र उम्र 19 वर्ष पुत्र हरीश चन्द्र, निवासी ग्राम नारसिंह, थाना द्वाराहाट, जिला अल्मोड़ा
महेश चंद्र उम्र 50 वर्ष पुत्र प्रेम राम, निवासी ग्राम उडलीखान, थाना चौखुटिया, जिला अल्मोड़ा
शिवा शंकर आगरी उर्फ शंकर कुमार आगरी उम्र- 39 वर्ष पुत्र तिलाराम आगरी, निवासी बसकनिया ग्राम सिरौली, थाना चौखुटिया, जिला अल्मोड़ा