नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल की नैनीझील में नाव की सवारी का लुत्फ लेना 20 जनवरी से महंगा हो गया है । अब नाव से झील का पूरा चक्कर लगाने के लिए पर्यटकों को अब 220 रुपये के बजाय 420 रुपये देने होंगे। जबकि झील का आधा चक्कर लगाने के लिए 320 रुपये चुकाने होंगे, पैंडल बोट का किराया बढ़कर अब 420 रुपये प्रति घंटा कर दिया है। पालिका ने नाव के लाइसेंस शुल्क में दोगुनी बढ़ोतरी कर बोट का लाइसेंस शुल्क 200 से बढ़ाकर 400 रुपये कर दिया। नैनीताल नगर पालिका का गजट नोटिफिकेशन जारी होने के तुरंत बाद बोटिंग एसोसिएशन ने भी अपने नये रेट अपडेट कर लिये। शुक्रवार से नये रेट पर ही नैनी झील में नाव की सवारी कराई जाएगी। नैनी झील में इस समय 312 नाव, 90 पैडल बोट चल रही हैं।