अल्मोड़ा पुलिस ने पकड़ा अवैध काला सोना, दो तस्कर गिरफ्तार

अल्मोड़ा पुलिस ने पकड़ा अवैध काला सोना, दो तस्कर गिरफ्तार

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा पुलिस ने 2.5 किलो चरस के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। लोधिया बैरियर पर चेकिंग के दौरान पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने अवैध चरस के साथ दो तस्तरों को धर दबोचा। आरोपितों के पास से इलेक्ट्रानिक तराजू भी बरामद किया गया है। पकड़ी गयी चरस की कीमत ढाई लाख से अधिक आंकी गयी है।

लोधिया बैरियर पर भारी मांत्रा में चरस सप्लाई होने की सूचना पर पुलिस और एसओजी के जवानों ने लोधिया बैरियर पर चेकिंग की। चेकिंग में पुलिस ने दो तस्करों से भारी मात्रा में चरस बरामद की है। तस्करों के पास से 2.507 किलो चरस के साथ एक इलेक्ट्रानिक तराजू बरामद हुवा है। लोधिया बैरियर से क्वारब की ओर जा रहे अभियुक्त जीवन सिंह के कब्जे से 1.303 किलो जबकि प्रकाश सिंह बिष्ट के कब्जे से 1.204 किलो अवैध चरस बरामद हुआ है। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही कर रही है।
प्रभारी एसओजी सुनील धानिक ने बताया कि आरोपी अपने आस-पास के गांवों से चरस इकट्ठा करके तराई की तरफ ले जाकर बेचने की फिराक में थे। आरोपी थोड़ी-थोड़ी मात्रा में चरस बेचकर अधिक मुनाफा कमाना चाहते थे।

इनकी हुई गिरफ्तारी –
जीवन सिंह, उम्र 47 वर्ष, पुत्र किशन सिंह, निवासी ग्राम व पोस्ट परवड़ा, तहसील धारी, जिला नैनीताल।
प्रकाश सिंह बिष्ट, उम्र 25 साल, पुत्र किशन सिंह बिष्ट, निवासी ग्राम व पोस्ट परवड़ा, तहसील धारी, जिला नैनीताल।

बरामदगी – 2.507 किग्रा चरस
कीमत – दो लाख, पचास हजार, सात सौ रुपए

Almora Crime Uttrakhand