गोठ का दरवाजा तोड़ गुलदार ने मचाया आतंक, पालतू जानवरों को बनाया निवाला

गोठ का दरवाजा तोड़ गुलदार ने मचाया आतंक, पालतू जानवरों को बनाया निवाला

अल्मोड़ा। हवालबाग विकासखंड के कई गांवों में गुलदार का आतंक छाया हुआ है। यहां कफून गांव के जूड़ पोस्ट में गुलदार ने दो बकरियों को अपना निवाला बना दिया। रविवार की सुबह गुलदार कफून गांव निवासी हंसी देवी के आंगन में घुस आया। गुलदार गोठ यानि पशुशाला का दरवाजा तोड़ कर अंदर चला गया। यहां देखते ही देखते आक्रामक हुए गुलदार ने दो बकरियों को मार डाला। हंसी देवी और परिजनों के शोर मचाने पर गुलदार मौके से एक बकरी को लेकर फरार हो गया।
गांव के निवासी दीवान सिंह लटवाल ने बताया कि गुलदार ने बकरी और उसकी पाठी (बच्चा) को मार डाला। शोर मचाने के बाद गुलदार पाठी को उठा ले गया। शोर की आवाज सुनकार ग्रामीण एकत्र हुए लेकिन तब तक गरीब ग्रामीण को नुकसान हो चुका था। गांव के ग्रामीणों ने बताया कि सुबह 10 बजे पास की पहाड़ी में दो गुलदार बैठे दिखाई दिये। ग्रामीणों का यह भी कहना है कि गुलदार एक महीने में चार से पांच पशुओं को निवाला बना रहा है। देर शाम को कई बार गुलदार के दहाड़ने की आवाज आती है। इससे गांव के लोग शाम ढलते घरों में दुबकने को मजबूर हो रहे हैं।
गुलदार की लगातार आवाजाही के कारण ग्रामीणों में दहशत बनी है। डरे-सहमे ग्रामीणों ने अब गांव में पिंजरा लगाने की मांग की है। यहां गांव में एकत्र हुए ग्रामीणों ने प्रभावित हंसी देवी को मुआवजा देने और पिंजरा लगाने की मांग की है। गांव में ग्राम प्रधान भगवंत बिष्ट, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य रूप राम, हसीं देवी, सुनीता देवी, नीमा देवी, बसंती देवी, आनन्द सिंह, दीवान सिंह, जीत सिंह, गोधन सिंह, प्रताप सिंह, हीरा सिंह सहित तमाम ग्रामीणों ने पिंजरा लगाने की मांग उठाई है।

Almora