मेडिकल कॉलेज स्वास्थ्य व्यवस्था दुरूस्त करे, नहीं तो करेंगे भूख हड़ताल – कर्नाटक

मेडिकल कॉलेज स्वास्थ्य व्यवस्था दुरूस्त करे, नहीं तो करेंगे भूख हड़ताल – कर्नाटक

अल्मोड़ा। कांग्रेस नेता और पूर्व दर्जा राज्य मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में व्यवस्थाएं दुरूस्त करने की मांग की है। कर्नाटक ने स्वास्यि सुविधाएं दुरूस्त नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

प्रेस को जारी किये बयान में कर्नाटक ने कहा कि पूर्व की कांग्रेस सरकारों के प्रयासों के कारण अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज अस्तित्व में आया। लेकिन बीजेपी सरकार में आज मेडिकल कॉलेज रेफरल सेंटर बन कर रह गया है। कांग्रेस नेता कर्नाटक ने कहा कि अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में ऑपरेशन थियेटर, आईसीयू नहीं होने के कारण गंभीर मरीजों को इलाज के लिए हल्द्वानी जाना पड़ रहा है।

जबकि मेडिकल कॉलेज के संचालन होने के बावजूद ओटी शुरू नहीं हो पाया है। कर्नाटक् ने अल्मोड़ा मेडिकल प्रशासन को 15 मार्च तक व्यवस्थाएं दुरूस्त करने की चेतावनी दी है। जबकि व्यवस्थाएं दुरूस्त नही होने पर बड़े आन्दोलन की शुरूआत करने को चेताया है। कर्नाटक ने कहा कि यदि 15 मार्च तक अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य व्यवस्थाएं नहीं सुधरी तो वह मेडिकल कॉलेज परिसर में जनता के साथ भूख हड़ताल पर बैठ जायेंगे।

Almora