युवक-युवती ने एक दूसरे को जहर का इंजेक्शन लगाया, मौत…..

युवक-युवती ने एक दूसरे को जहर का इंजेक्शन लगाया, मौत…..

देहरादून के धर्मपुर में आत्महत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। धर्मपुर में एक युवक ओर युवती ने एक दूसरे को जहर बुझा इंजेक्शन लगा कर जीवन लीला समाप्त कर दी। पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज है।

मृतकों की पहचान राहुल राहुल, पुत्र शिव प्रसाद निवासी धर्मपुर जबकि युवती की पहचान शिल्पी पुत्री मनोज थापा निवासी भगत सिंह कॉलोनी के रूप में हुई। सोमवार की सुबह राहुल ने दरवाजा नहीं खोला। परिजनों के आवाज लगाने के बाद भी कोई हलचल नहीं हुई तो कमरे का दरवाजा तोड़ा गया। कमरे का नजारा देख कर परिजनों के पांव से जमीन खिसक गयी। यहां कमरे में राहुल के साथ एक युवती का शव पड़ा हुआ था।

सूचना मिलने पर पुलिस मौक पर पहुंची। पुलिस ने बताया कि मौके से एक सीरिंज मिली है। माना जा रहा है कि दोनों एक दूसरे को जहर का इंजेक्शन लगाकर आत्म हत्या की है। राहुल मैक्स अस्पताल में नर्सिंग असिस्टेंट था। जबकि लड़की भी पहले मेडिकल क्षत्र में काम करती थी।

फिलहाल आत्महत्या के कारण अभी साफ नहीं हो पाये हैं। पुलिस जानकारी टटोल कर मामले का पता कर रही है। अभी ये भी पता नहीं चल पाया है कि लड़की राहुल के कमरे में कैंसे पहुंची। मृतक राहुल के परिजनों को भी युवती के बारे में अधिक जानकारी नहीं है। फिलहार मामला प्रेम-प्रसंग से जोड़कर देखा जा रहा है।

Almora