उत्तराखण्ड में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया है। देर शाम से आसमान पर बादल छाये हैं। जबकि हल्की हवाओं के चलने से तापमान में भारी गिरावट दर्ज हुई है। मौसम विभाग देहरादून ने उत्तराखण्ड में बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार प्रदेश के कई इलाकों में 24 से 29 जनवरी को बारिश एवं बर्फबारी के आसार हैं। इसके लिए ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए सभी जिलों के डीएम को एडवाइजरी जारी की है। विभाग ने प्रदेश के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी से सड़के बंद होने और पानी जमा होने की आशंका जताई है।
मौसम विभाग के निद्रेशक डॉं. बिक्रम सिंह ने बताया कि राज्य में 24 जनवरी से मौसम में बड़ा बदलाव होगा। 24 तारीख से मध्यम व भारी बारिश के साथ ऊँचे इलकों में बर्फबारी हो सकती है। राज्य के चमोली, पिथौरागढ़, रूद्रप्रयाग, चमोली सहित तमाम ऊँचे स्थानों पर बर्फबारी होने की संभावना जताते हुए यलो एलर्ट जारी किया है।
विभाग ने 25 से 29 जनवरी तक मौसम के लिहास से सावधान रहने पर जोर दिया है। मौसम विभाग ने देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, हरिद्वार और उधमसिंहनगर में ओला गिरने के साथ तेज बौछारों की संभवना जताई है।