अल्मोड़ाः शरारती तत्वों ने स्कूल में लगाई आग, खाक हुआ भवन का सामान

अल्मोड़ाः शरारती तत्वों ने स्कूल में लगाई आग, खाक हुआ भवन का सामान

अल्मोड़ा। तहसील के दूरस्थ राजकीय प्राथमिक विद्यालय नगरखान के अतिरिक्त भवन में देर रात आग लग गई। आग से भवन में रखा सारा फर्नीचर खाक हो गया। कमरे में आग इतनी भीषण थी छत की बल्लियां राख हो गयी। बल्लियों पर टिकी टिन जमीन पर गिर गये।

राजकीय प्राथमिक विद्यालय के अतिरिक्त भवन में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। लेकिन इसे शरारती तत्वों की हरकत बताई जा रही है। आग से भवन में रखा सारा सामान राख में बदल गया। गनीमत यह रही कि स्कूल के अन्य भवन आग की चपेट में आने से बच गये। दूसरे भवनों में कम्प्यूटर व अन्य जरूरी सामान रखे थे जो आग से बच गये।

सुबह शिक्षक स्कूल पहुंचे तो वहां का नजारा देख शिक्षकों के होश फाख्ता हो गये। विद्यालय के अतिरिक्त भवन जल गया था। और भवन में रखा सामान राख में तब्दील हो गया था। स्थानीय ग्रामीणों ने आग के पीछे शरारती तत्वों का हाथ बताया है। स्थानीय निवास व राज्य आंदोलनकारी दौलत सिंह बगड्वाल, नवीन डालाकोटी, ग्राम प्रधान गीता देवी सहित स्थानीय ग्रामीणों ने ममाले की जांच कर शरारती तत्वों को सजा दिलाने की मांग की है। प्रभारी प्रधानाध्यापक श्वेता बिष्ट ने मामले की सूचना राजस्व पुलिस को दे दी है।

Almora