अल्मोड़ा जेल में बंद दो कैदियों की सजा माफ, गणतंत्र दिवस पर रिहा होने की ये है वजह

अल्मोड़ा जेल में बंद दो कैदियों की सजा माफ, गणतंत्र दिवस पर रिहा होने की ये है वजह

अल्मोड़ा। गणतंत्र दिवस के दिन यानि आज अल्मोड़ा में दो कैदी रिहा होंगे। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर अल्मोड़ा जेल से दो कैदियों को रिहाई मिलेगी। मानक पूरे करने पर राज्यपाल की संस्तुति से कैदियों को जेल से रिहा किया जाएगा।

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत प्रदेश भर जेल में बंद कुछ कैदियों की सजा माफ हुई है। गणतंत्र दिवस के अवसर पर राज्य में 66 प्रतिशत सजा पूरी कर चुके व अन्य मानकों को पूरा करने वाले कैदियों को रिहा करने का आदेश जारी हुआ है। इसी क्रम में आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर अल्मोड़ा जिला जेल से 2 कैदियों को आजादी मिलने जा रही है।

प्रदेश की सभी जेल के साथ अल्मोड़ा जिला कारागार में मानकों को पूरा करने वाले कैदियों की सूची मांगी गई थी। जिसमें जेल से कैदी मनोज सिंह और बलराज सार्की को मानकों के तहत गणतंत्र दिवस पर रिहा किया जाना तय हुआ है। मनोज सिंह को 18 दिसंबर 2021 को न्यायालय सत्र न्यायाधीश ने धारा 427 भादंसं में एक वर्ष कारावास और 500 रुयये जुर्माना, अरथदंड अदा न करने पर 15 दिन का साधारण कारावास, धारा 436 में तीन वर्ष छह माह का कारावास और एक हजार रुपये जुर्माना, अर्थदंड अदा न करने पर एक माह का साधारण कारावास की सजा सुनाई थी। सभी सजाएं एक साथ चल रही थी। कैदी 26 जनवरी तक दो वर्ष आठ माह 18 दिन की सजा भोग चुका है। जबकि बलराज को 17 मई 2022 को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट चम्पावत ने फौजदारी धारा 51 धारा 9, 39 वन्य जीव संरक्षण अधिनियम में तीन वर्ष का साधाराण कारावास और 10 जहार रुपये जुर्माना, अर्थदंड जमा न कर पाने पर 15 दिन का साधारण कारावास की सजा सुनाई। कैदी ने दो वर्ष दो माह एक दिन की सजा काट ली। अब राज्यपाल के आदेश पर मानक पूरे करने वाले दोनों कैदियों को रिहा किया जाएगा। जेल अधीक्षक अल्मोड़ा जयंत पांगती ने बताया कि दो कैदियों को रिहा करने का आदेश जारी हुए हैं। 26 जनवरी को उन्हें रिहा किया जाएगा।

Almora