डीएम वंदना ने पात्र लाभार्थियों का चयन के दिये निर्देश…. इस योजना से छोटे पशु-पालकों को होगा लाभ

डीएम वंदना ने पात्र लाभार्थियों का चयन के दिये निर्देश…. इस योजना से छोटे पशु-पालकों को होगा लाभ

अल्मोड़ा। गोट वैली योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिकी बढ़ाने, बकरी पालन गतिविधि को सहयोग करने योजना को धरातल पर लाने के लिए अल्मोड़ा डीएम ने बैठक आयोजित की। योजना के क्रियान्वयन के लिए जनपद स्तर पर गठित समिति की बैठक लेते हुए डीएम वंदना ने योजना का लाभ हर गरीब किसान और जरूरत मंद ग्रामीणों तक पहुंचाने के निर्देश दिये। डीमए ने लभार्थियों के चयन में औपचारिकता के बजाय पात्र लाभार्थियों को चयन करने के दिशा-निर्देश दिये। बैठक में डीएम ने कहा कि योजना को बड़े क्षेत्र के बजाय छोटे क्षेत्र में लागू करें तथा पात्र एवं इच्छुक व्यक्तियों को ही चुने। उन्होंने कहा कि योजना को एक कलस्टर के रूप में शुरू करें, जिससे योजना धरातल पर उतरी हुई दिखे।

बैठक में मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डॉ उदयशंकर ने योजना के बारे में विभिन्न जानकारियां दी। उन्होंने बताया कि गोट वैली योजना की स्थापना हब एवं स्पॉक मॉडल में की जाएगी। इस दौरान उन्होंने योजना में चयन होने के विभिन्न मापदंड एवं प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बैठक में जिला विकास अधिकारी केएन तिवारी समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। आपको बता दें कि ग्रामीणों की आर्थिकी बढ़ाने के लिए पशुपालन विभाग उत्तराखंड व उत्तराखंड राज्य समेकित सहकारी विकास परियोजना ‘भेड़ बकरी सेक्टर‘ के माध्यम से उत्तराखंड के सभी जिलों के पर्वतीय एवं मैदानी क्षेत्रों की स्थापना की गई है।

Almora