अल्मोड़ा। अल्मोड़ा पुलिस ने औचक निरीक्षण कर जनवरी माह में 2 हजार 59 लोगों पर चालानी कार्यवाही की है। एसएसपी अल्मोड़ा प्रदीप राय के निर्देशन में औचक चेकिंग यातायात नियम तोड़ने, शराब पीकर मचाने, अराजकता और धूम्रपान करने वालो पर कार्यवाही की। इस दौरान 15 वाहन भी सीज किये।
नये साल पर अल्मोड़ा पुलिस नियम तोड़ने वालों पर सख्त नजर आ रही है। अल्मोड़ा पुलिस ने ’औचक चौकिंग’ अभियान में बड़ी कार्यवाही की है। इसमें यातायात नियमों का उल्लघंन करने पर मोटर वाहन अधिनियम में 1727 लोगों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही कर 15 वाहन सीज किये। पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान करने पर कोटपा एक्ट के तहत 48 लोगों पर कार्यवाही की है। वहीं सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर उत्पात मचाने व शराब पीने, पिलाने पर उत्तराखंड पुलिस एक्ट में 284 लोगों का चालान काटा। पुलिस ने पूरी कार्यवाही में 11 लाख 18 हजार 700 रूपये का जुर्माना वसूला है।