बेस अस्पताल में मरीज ने डॉक्टर का पकड़ा कॉलर, डॉक्टर पहुंचे पुलिस के पास

बेस अस्पताल में मरीज ने डॉक्टर का पकड़ा कॉलर, डॉक्टर पहुंचे पुलिस के पास

अल्मोड़ा बेस अस्पताल में तैनात आकस्मिक चिक्तसाधिकारी डा. अजीत ने मरीज पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए पुलिस चौकी में शिकायत की है। डॉक्टर ने मरीज पर शराब के नशे में हंगामा और गाली-गलौच करने का आरोप लगाया है। डॉक्टर के शिकायती पत्र के बाद अब पुलिस कार्रवाई की तैंयारी में है।

शिकायतकर्ता डॉक्टर को आरोप है खत्याड़ी निवासी एक मरीज ने अस्पताल में गाली-गलौच व मारपीट करने की कोसिश की है। शिकायत में डॉक्टर ने कहा कि खत्याड़ी निवासी एक मरीज के पैर में इंफेक्शन के चलते इलाज के लिए पहुंचा। अस्पताल पहुंचे मरीज का विशेषज्ञ डाक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों ने उपचार किया। इसके बाद मरीज अस्पताल से चला गया। लेकिन देर रात 11 बजे मरीज फिर अस्पताल में वापस आ गया। डॉक्टर का आरोप है कि नशे की हालत में मरीज डॉटकर व स्टॉफ से झगड़ने लगा। इस दौरान मरीज ने इमरजेंसी में तैनात चिक्तसाधिकारी डा. अजीत का कॉलर पकड़ कर अभद्रता की और धमकाया। डॉक्टर का कहना है कि मरीज ने इंफेक्शन से दर्द बढ़ने के नाम पर जमकर हंगामा काटा।

फिलहाल डाक्टर की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। बेस चौकी प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल आरोपित रुद्रपुर चला गया है। जानकारी लेने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Almora