बीते 24 जनवरी को एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिग पुत्री की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की थी। गुमशुदगी रिपोर्ट में कहा गया था कि नाबालिग इलाज के लिए जिला चिकित्सालय अल्मोड़ा जाने की बात कहकर घर से निकली लेकिन वापस नहीं लौटी। कोतवाली अल्मोड़ा में दी गयी तहरीर के आधार पर कोतवाली अल्मोड़ा में तत्काल एफआईआर दर्ज की गयी।
नाबालिग किशोरी की गुमशुदगी के मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी अल्मोड़ा ने नाबालिग का पता लगाने के निर्देश दिए। इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा राजेश कुमार यादव ने पुलिस टीम का गठन किया। पुलिस टीम ने 30 जनवरी को गुमशदा नाबालिग किशोरी को कर्मवीर नाम के युवक के कब्जे से उसके घर ग्राम विधि पुर थाना लबेदा, इटावा उत्तर प्रदेश से बरामद किया। बालिका से पूछताछ में आरोपी युवक द्वारा उसके साथ गलत काम करना बताने पर अभियुक्त कर्मवीर को गिरफ्तार कर पंजीकृत अभियोग में धारा- 363/366/376 भादवि व 5/6 पोक्सो एक्ट की बढ़ोतरी कर आवश्यक कार्यवाही की गई है।