अल्मोड़ाः 75 और 60 साल के दो बुड्डों ने किया नाबालिग किशोरी से दुष्कर्म, पुलिस ने पहुंचाया सलाखों के पीछे

अल्मोड़ाः 75 और 60 साल के दो बुड्डों ने किया नाबालिग किशोरी से दुष्कर्म, पुलिस ने पहुंचाया सलाखों के पीछे

अल्मोड़ा पुलिस ने नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म के मामले में 2 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। भतरौजखान पुलिस ने पोक्सो एक्ट के 2 आरोपियों को 48 घंटे के भीतर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गये आरोपित हसराम और सदराम हैं। हसराम की उम्र 75 साल जबकि सदराम की उम्र 60 साल है।

भतरौखान निवासी एक महिला ने बीते 30 जनवरी को अपनी नाबालिग बहन के साथ दुष्कर्म की की तहरीर दी थी। तहरीर के आधार पर नामजद अभियुक्त हसराम व सदराम के खिलाफ पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया। एसएसपी अल्मोड़ा प्रदीप रॉय के निर्देश के बाद पुलिस ने ठोस सुरागरसी-पतारसी व गुप्त सूचनाओं के आधार पर अभियुक्त हसराम व सदराम को 1 February केा चौड़ी घट्टी भतरौजखान से गिरफ्तार किया। पकड़े गये आरोपितों की पहचान हसराम, उम्र 75 साल पुत्र घनराम, निवासी तोलिया तहसील सल्ट थाना भतरौजखान और सदराम उम्र 60 साल पुत्र हरिराम निवासी तोलिया तहसील सल्ट थाना भतरौजखान के रूप में की है। फिलहार पुलिस ने आरोपितों को न्यायालय के सामने पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।

Uncategorized