अल्मोड़ा। एसओजी व अल्मोड़ा पुलिस की संयुक्त टीम ने 6.20 ग्राम स्मैक के साथ एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई स्मैक की कीमत 62 हजार रूपया है। फिलहाल पुलिस अभियुक्त को गिरफ्तार कर कार्यवाही में जुटी है।
एसओजी और अल्मोड़ा पुलिस की टीम ने चेकिंग के दौरान 6.2 ग्राम स्मैक के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। सूचना पर पुलिस और एसओजी टीम ने पांडेखोला बैंड एकान्त रेस्टोरेन्ट के पास चेकिंग के दौरान अभियुक्त राजेन्द्र सिंह बोरा के कब्जे से 6.20 ग्राम स्मैक व एक इलेक्ट्रानिक तराजू बरामद किया। पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया है। पकड़े गये आरोपित की पहचान राजेन्द्र सिंह बोरा, उम्र- 24 वर्ष पुत्र स्व. पान सिंह, निवासी गणेश मन्दिर के पास जलाल तिराहा, थाना व जनपद अल्मोड़ा के रूप में हुई है।