पूर्व डीसीबी चेयरमैन प्रशांत भैसोड़ा ने रोका कैदी वाहन, मुकदमा दर्ज….

पूर्व डीसीबी चेयरमैन प्रशांत भैसोड़ा ने रोका कैदी वाहन, मुकदमा दर्ज….

अल्मोड़ा जिला सहकारी बैंक के पूर्व चेयरमैन और कांग्रेस नेता प्रशांत भैसोड़ो के खिलाफ दन्या में कैदी वाहन को रोकने और धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है।

अल्मोड़ा के पूर्व डीसीबी चेयरमैन प्रशांत भैसोड़ा पर कैदी वाहन रोकने और वाहन चालक को धमकी देने के आरोप में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि प्रशांत भैसोड़ा ने चम्पावत से अल्मोड़ा आ रही कैदी वाहन का रास्ता रोक कर अभद्रता की। मामले में पुलिस ने प्रशांत भैसोड़ा के खिलाफ आईपीसी की धारा 186, 341, 504 व 506 के तहत केस दर्ज किया है।

दन्या थाने के एसओ जसविंदर सिंह ने बताया कि सोमवार शाम दन्या क्षेत्र में कांडानौला के पास में मुल्जिम वैन रोकने और वाहन चालक को धमकी देने के आरोप में प्रशात भैसोड़ा के खिलाफ कार्यवाही की गयी है। दन्या थाने के एसओ जसविंदर सिंह ने बताया कि मुल्जिम वैन तीन बंदियों को चम्पावत से अल्मोड़ा जेल ला रही थी। इस बीच कांडानौला के पास प्रशांत भैसोड़ा ने मुल्जिम वाहन को रोक लिया। इस दौरान करीब करीब आधे घंटे तक मुल्जिम वैन कांडानौला में रूकी रही।

Almora