कोसी नदी में गिरे रिटायर्ड पटवारी, काम छोड़ मददगार ने घायल बुजुर्ग को पहुंचाया अस्पताल

कोसी नदी में गिरे रिटायर्ड पटवारी, काम छोड़ मददगार ने घायल बुजुर्ग को पहुंचाया अस्पताल

अल्मोड़ा। कोसी पुल से आगे एक बुजुर्ग सड़क से कोसी नदी में जा गिरा। नदी में बेसुध पड़े घायल घायल बुजुर्ग को मददगारों ने बेस अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल बुजुर्ग की हालत गंभीर बताई जा रही है।

मंगलवार को दिन में कोसी पुल से आगे संतुलन बिगड़ने से एक बुजुर्ग नदी में जा गिरा। करीब 20 फीट ऊंचाई से नदी में में गिरने के बाद बुजुर्ग बेसुध हाल में पड़ा रहा। इस दौरान पास से गुजर रहे राहीगर जीवन सिंह कनवाल ने बुजुर्ग को नदी में बेसुध पड़े देखा। बुजुर्ग के आईडी कार्ड और दस्तावेज चेक करने पर घायल की पहचान बीर सिंह जीना, पुत्र लाल सिंह उम्र 62 साल निवासी ग्राम चम्पा पोस्ट शीतलाखेत तहसील अल्मोड़ा के रूप में की गयी। घायल रिटायर्ड पटवारी बताये जा रहे हैं। इस दौरान समाज सेवक जीवन सिंह कनवाल ने 108, पुलिस और परिजनों को फोन किया। और स्थानीय लोगों की मदद से बुजुर्ग को सड़क तक पहुंचाया।
करीब आधा घंटा बाद 108 मौके पर पहुंची और बुजुर्ग को बेस अस्पताल पहुंचे। घायल बुजुर्ग के साथ बेस अस्पताल पहुंचे पहल निवासी समाज सेवक जीवन सिंह कनवाल ने बताया कि घायल बुजुर्ग के सिर में गंभीर चोटें आयी हैं। डॉक्टरों ने बुजुर्ग को बेहोशी का इंजेक्शन व अन्य दवाईयां दी है। फिलहाल डाक्टर चोट को गंभीर बताते हुए सिटी स्कैन कराने की बात कह रहे हैं। फिलहाल घायल के परिजन अस्पताल पहुंच गये हैं।

Almora