देहरादून ने जीती 20वीं स्टेट बास्केटबाॅल चैम्पियनशिप

देहरादून ने जीती 20वीं स्टेट बास्केटबाॅल चैम्पियनशिप

एसएसपी अजय सिंह ने विजेता टीमों का ट्राफी प्रदान कर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया
डिस्ट्रिक्ट बास्केटबाॅल एसोसिएशन द्वारा नेहरू युवा केंद्र में आयोजित 20वीं उत्तराखंड स्टेट बास्केटबॉल चैंपियनशिप की विजेता व उपविजेता टीमों को एसएसपी अजय सिंह ने ट्राफी व मेडल प्रदान किए। 4 से 6 नवम्बर तक बालक एवं बालिका वर्ग में आयोजित की गयी चैम्पिनशिप के फाईनल में बालक और बालिका वर्ग के दोनों मुकाबले देहरादून की टीमों ने जीते। बालक वर्ग में देहरादून की टीम ने रूड़की को 56-40 से हराकर जीत दर्ज की। बालिका वर्ग में फाईनल मुकाबला देहरादून और हरिद्वार के बीच खेला गया। जिसमें देहरादून टीम ने 55-35 से जीत दर्ज कर चैम्पियनशिप अपने नाम की। विजेता व उपविजेता टीमों तथा खिलाड़ियों को बधाई देते हुए एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि खेल शारीरिक एवं मानसिक दुर्बलता को दूर करते हैं। प्रतियोगिताओं में खेल भावना के साथ ही खेलना चाहिए। एकाग्रता व कड़ी मेहनत से ही अच्छा मुकाम पाया जा सकता है। उन्होंने दोनों टीमों के खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया। डिस्ट्रिक्ट बास्केटबाॅल एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय चतुर्वेदी, उपाध्यक्ष विकास तिवारी, सचिव संजय चैहान एवं कोषाध्यक्ष संजय चैहान तथा भाजपा नेता धर्मेन्द्र विश्नोई ने एसएसपी अजय सिंह को बुके देकर स्वागत किया और कहा कि आगे भी इस तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। खेलों को बढ़ावा देने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। केंद्र एवं राज्य सरकार खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन कर प्रतिभाओं को मौका देने का काम कर रही हैं।

Breaking News Dehradun Haldwani Haridwar Sports Uttrakhand