अल्मोड़ाः अंधेरी रात में ग्लैंडर मशीन से शटर काट रहा था चोर… पुलिस देख रही थी लाइव नजारा, गिरफ्तार

अल्मोड़ाः अंधेरी रात में ग्लैंडर मशीन से शटर काट रहा था चोर… पुलिस देख रही थी लाइव नजारा, गिरफ्तार

अल्मोड़ा पुलिस ने चोरी करते हुए एक शातिर चोर को रंगे हाथो गिरफ्तार किया। सोमेश्वर पुलिस ने रात्री चेकिंग के दौरान चोर को केवल आश्रम ताकुला के पास चोरी करते रंगे हाथ धर दबोचा।
सोमेश्वर पुलिस ने केवल आश्रम ताकुला के पास चोरी करते हुए एक अभियुक्त को रंगे हाथों धर दबोचा। प्रभारी ताकुला चौकी एसआई धरम सिंह पुलिस टीम के साथ ताकुला बाजार में रात्रि गश्त पर थे। इसी दौरान रात के सन्नाटे में केवल आश्रम ताकुला के पास से कटर मशीन चलने की आवाज सुनाई दी। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर देखा तो एक व्यक्ति दुकान का ग्लैंडर मशीन से शटर काटते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। पकड़े गये अभियुक्त की पहचान अजय सिंह निवासी मुसियाचौड काली थाना झिरौली जनपद बागेश्वर के रूप में हुई है। चोर लोहनी कम्युनिकेशन नाम की दुकान का ग्लैंडर मशीन से शटर काटते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। चोर के पास एक ग्लैंडर मशीन, दो ब्लेड, प्लाश, चाबी एवं नीले रंग का बैग बरामद हुआ।

वहीं ताकुला में चोरी होने से पहले ही चोर को पकड़ने पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है। बीजेपी मंडल के अध्यक्ष प्रदीप नगरकोटी ने चोर को रंगे हाथ पकड़ने पर पुलिस की प्रशंसा की है। बीजेपी नेता प्रदीप नगरकोटी ने अल्मोड़ा पुलिस का धन्यवाद अदा किया है।

Almora