अल्मोड़ा नगर के जीवन पैलेस होटल में रिसेप्सन पार्टी के दौरान चोर ने टीके के रूपयों पर हाथ फेर लिया। यहां दूल्हे की माता के पर्स में रखे शगुन टीके के 50 हजार रूपये चोर ने चुरा लिए। पुलिस ने 2 घंटों में मामले का खुलासा करते हुए चोर को धर दबोचा।
नगर के जीवन पैलेस होटल में बुधवार को अल्मोड़ा निवासी दूल्हे गौरव पाण्डेय शादी की रिसेप्सन पार्टी जोरों पर थी। इस दौरान दूल्हे की माता के पास पर्स में रखे शगुन के टीके के पैसे चोर ने उड़ा लिये। चोर ने 50 हजार से अधिक की रकम में हाथ फेरते हुए रिसेप्सन के रंग में भंग डाल दिया। गुरूवार को गौरव पाण्डेय ने घटना की तहरीर अल्मोड़ा कोतवाली में दी। जिसके बाद अज्ञात के विरूद्ध धारा 380 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
सीओ अल्मोड़ा के निर्देश के बाद पुलिस टीम का गठन किया गयां इसके बाद पुलिस ने होटल जीवन पैलेस अल्मोड़ा में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की जांच की। कैमरों में एक संदिग्ध पर्स उठाता दिखाई दिया। पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि पारस जोशी नाम के अभियुक्त ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है।
एसएसआई सतीश चन्द्र कापड़ी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अभियुक्त पारस जोशी को बख्शी खोला खंडहर से गुरूवार को गिरफ्तार कर अभियुक्त के कब्जे से 36 हजा 8 सौ रूपये व 117 रंग बिरंगी शगुन के खाली लिफाफे बरामद किये। फिलहाल पुलिस कार्यवाही में जुटी है।