छावनी सभासदों का कार्यकाल 6 महीने बढ़ाने पर जसवाल ने किया स्वागत

छावनी सभासदों का कार्यकाल 6 महीने बढ़ाने पर जसवाल ने किया स्वागत

रानीखेत। भारतीय जनता पार्टी रानीखेत के पूर्व नगर अध्यक्ष एडवोकेट राजेंद्र सिंह जसवाल ने जारी बयान में कहा कि भारत राष्ट्र के समस्त छावनी सभासदों का कार्यकाल 6 महीने के बढ़ाया गया है। जसवाल ने भारत सरकार द्वारा छावनी परिषद रानीखेत हेतु मनोनीत सभासद मोहन नेगी को बधाई दी। एवं शुभकामनाएं प्रेषित की। आशा एवं विश्वास किया कि उनके आगामी कार्यकाल में उनके द्वारा कराए गए विकास कार्यों में और बढ़ोतरी होगी एवं शहर निरंतर विकास की ओर अग्रसर होगा।

Almora