अल्मोड़ा पुलिस ने शराब पीकर कार चला रहे टैक्सी चालक को गिरफ्तार कर वाहन को सीज किया है।
ऑपरेशन इवनिंग स्ट्रॉम के तहत पुलिस ने रानीखेत नगर में सघन चेकिंग अभियान चलाया। एसएसआई रानीखेत सुनील सिंह बिष्ट ने पुलिस बल के साथ चेकिंग के दौरान वाहन संख्या- UK 01 TA-3934 कार को चेक किया। इस दौरान वाहन चालक जगदीश गिरी निवासी चौकुनी मोना, रानीखेत शराब के नशे में पाया गया। चालक का मेडिकल परीक्षण कराने पर चालक के शराब पीने की पुष्टि हुई। पुलिस ने वाहन चालक को मोटर वाहन अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर वाहन कार को सीज किया।
गौरतलब है कि एसएसपी प्रदीप कुमार राय ने जिले के सभी थाना प्रभारियों, निरीक्षक यातायात व इण्टर सेप्टर प्रभारी को सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने को लिए शराब पीकर वाहन चलाने व रैश ड्राइविंग करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिये है़।