सीएम ने किया 6 नये पुलिस थानों व 20 चौकियों का उद्घाटन, अल्मोड़ा में 2 थाने 3 चौकियों का वर्चुअली उद्घाटन

सीएम ने किया 6 नये पुलिस थानों व 20 चौकियों का उद्घाटन, अल्मोड़ा में 2 थाने 3 चौकियों का वर्चुअली उद्घाटन

उत्तराखण्ड में 6 नये पुलिस थाने एवं 20 नई पुलिस चौकियां खेली गई हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को सचिवालय से इनका वर्चुअल उद्घाटन किया गया है। इन 06 थानों में 661 ग्राम एवं 20 चौकियों में 696 ग्राम शामिल हैं। ये क्षेत्र पहले राजस्व पुलिस के अधीन थे, अब इनमें नियमित पुलिस की व्यवस्था की गई है। जिन 06 नये पुलिस थानों का मुख्यमंत्री ने उद्घाटन किया उनमें पौड़ी में थाना यमकेश्वर, टिहरी में थाना छाम, चमोली में थाना घाट, नैनीताल में थाना खनस्यूॅ एवं अल्मोड़ा में थाना देघाट एवं धौलछीना शामिल हैं। जिन 20 नई चौकियों का मुख्यमंत्री ने उद्घाटन किया उनमें देहरादून में लाखामण्डल, पौड़ी में बीरोखाल, टिहरी में गजा, काण्डीखाल एवं चमियाला, चमोली में नौटी, नारायणबगड़ एवं उर्गम, रूद्रप्रयाग में चौपता एवं दुर्गाधार, उत्तरकाशी में सांकरी एवं धौंतरी, नैनीताल में औखलकाण्डा, धानाचूली, हेड़ाखाल एवं धारी, अल्मोड़ा में मजखाली, जागेश्वर एवं भौनखाल तथा चम्पावत में बाराकोट शामिल हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस के अधिकारियों को अपने नियमित कार्यों के अलावा जनहित से जुड़े विषयों पर लगातार कार्य करना होगा। सीएम धामी ने कहा कि 2025 तक उत्तराखण्ड को ड्रग्स फ्री राज्य बनाने, स्वच्छता अभियान, एवं सामाजिक सरोकारों के अन्य कार्यों में भी उत्तराखण्ड पुलिस को लगातार कार्य करना होगा।
इस अवसर पर विधायक शैलारानी रावत, रेनू बिष्ट, सुरेश सिंह चौहान, अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार, पुलिस के अन्य वरिष्ठ अधिकारी, वर्चुअल माध्यम से विधायक राम सिंह कैड़ा, अनिल नौटियाल, भूपाल राम ट्म्टा, महेश जीना, आयुक्त गढ़वाल सुशील कुमार एवं संबंधित जनपदों के जिलाधिकारी एवं एसएसपी उपस्थित थे।

अल्मोड़ा में 2 थाने और 3 चौकियों का वर्चुअली उद्घाटन

सीएम पुष्कर धामी ने अल्मोड़ा जिले में नवसृजित 2 पुलिस थाने और 3 चौकियों का वर्चुअली उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने नवसृजित धौलछीना, देघाट थाने और भौनखाल, मजखाली और जागेश्वर चौकी का उद्घाटन किया। सभी नवसृजित थाना और चौकी के उद्धाटन पर विधि विधान से पूजा पाठ और मिष्ठान वितरण किया गया।
इस दौरान एसएसपी प्रदीप कुमार राय, एडीएम अल्मोड़ा सी0एस0 मर्ताेलिया, एसडीएम अल्मोड़ा गोपाल सिंह चौहान, सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद, सीओ संचार राजीव कुमार टम्टा, निरीक्षक एलआईयू कमल कुमार पाठक, निरीक्षक दूरसंचार उमाशंकर पाण्डे, थानाध्यक्ष धौलछीना सुशील कुमार, प्रभारी एनएनटीएफ सौरभ कुमार भारती, थाना स्टाफ व भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा, जिलाध्यक्ष भाजपा रमेश बहुगुणा, सल्ट विधायक महेश जीना, सीओ रानीखेत तिलक राम वर्मा, थानाध्यक्ष देघाट राहुल राठी, थानाध्यक्ष भतरौजखान निरीक्षक संजय पाठक, चौकी प्रभारी भौनखाल उ0नि0 वि0 जगत सिंह, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीखेत नासिर हुसैन, एसएसआई सुनील सिंह बिष्ट, चौकी प्रभारी मजखाली मोहन सिंह सौन, विधायक जागेश्वर मोहन सिंह मेहरा, तहसीलदार भनोली बरखा जलाल, नायब तहसीलदार दीवान सिंह सैलाल, थानाध्यक्ष दन्या जसविन्दर सिंह, चौकी प्रभारी मीना आर्या सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

Almora