अल्मोड़ा। ऐतिहासिक और पौराणिक मान्यता के श्री स्याहीदेवी मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता कर दी गयी है। मंदिर परिसर सहित तमाम स्थानों में सोमवार को 8 सीसीटीवी कैमरा लगाये गये। श्री स्याही देवी मंदिर में बालम सिंह रौतेला, पुत्र स्व. त्रिलोक सिंह रौतेला निवासी ग्राम रैंगल, पोस्ट डोबा ने अपने सौजन्य से कैमरे लगाये हैं। मंदिर की सुरक्षाा के लिए कैमरे लगाने पर मंदिर समिति सहित क्षेत्र के लोगों ने बालम सिंह रौतेला का आभार जताया है।
श्री स्याही देवी मंदिर समिति के अध्यक्ष मुकेश रौतेला ने बताया कि सोमवार को मंदिर परिसर में कैमरे लगा दिये गये हैं। मंदिर प्रांगण पर 5 जबकि मुख्य द्वार, भंडार गृह और रसोई घर पर एक-एक कैमरा लगाये गये हैं। समिति अध्यक्ष मुकेश रौतेला ने कहा कि अल्मोड़ा के ऐतिहासिक मंदिरों में शुमार श्री स्याही देवी मंदिर में सुरक्षा के लिहाज से सीसीटीवी लगाना अति आवश्यक हो गया था। मंदिर परिसर में कैमरे लगने से अराजक तत्वों पर निगरानी रखी जा सकेगी।
गौरतलब है कि अल्मोड़ा के बड़े ऐतिहासिक और धार्मिक स्थानों में शुमार श्री स्याही देवी मंदिर में इस बार भी चैैत्र नवरात्र का आयोजन किया जाना है। पूर्व के दिनों में मंदिर समिति के अध्यक्ष मुकेश रौतेला की अध्यसक्षता में चैत्र नवरात्र और सीसीटीवी कैमरा लगाने पर बैठक की गयी थी। बैठक में सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्णय लिया गया था।