स्याही देवी मंदिर में देवी भागवत आयोजन को भव्य बनाने में जुटी मंदिर समिति

स्याही देवी मंदिर में देवी भागवत आयोजन को भव्य बनाने में जुटी मंदिर समिति

अल्मोड़ा। चैत्र नवरात्र के अवसर पर स्याहीदेवी मंदिर में देवी भागवत ज्ञान कथा का आयोजन किया जायेगा। बीते सालों की तरह इस बार भी मंदिर में भव्य देवी भागवत के साथ पूजा-पाठ, हवन कीर्तीन और विशाल भंडारा आयोजित किया जायेगा। श्री स्याही देवी मंदिर में इस बार मुकेश जोशी व्यास जी महाराज के रूप में कथावाचन करेंगे।

स्याही देवी मंदिर समिति के अध्यक्ष मुकेश रौतेला ने बताया कि आगामी चैत्र नवरात्र के अवसर पर मंदिर में भागवत कथा के साथ भक्तिमय कार्यक्रमों की धूम रहेगी। उन्होंने बताया कि 22 मार्च से पहली नवरात्र के साथ ही मंदिर में भागवत ज्ञान कथा का आयोजन शुरू होगा। आयोजन को भव्य बनाने के लिए 22 मार्च की सुबह 7 बजे से देवी माँ की शोभायात्रा सैज गांव शुरू होकर रैगल, डोबा, रौन-डाल, नौगांव, खूंट, धामस होते हुये शीतलाखेत पहुंचेगी। इसमें महिलाएं और पुरूष पारंपरिक परिधानों पहन कर शोभायात्रा में हिस्सा लेंगे।
स्याही देवी मंदिर समिति के अध्यक्ष मुकेश रौतेला ने मंदिर समित की ओर से क्षेत्र की सम्मानित जनता और भक्तजनों से शोभायात्रा में भाग लेने का आह्वान किया है। समिती की ओर से अध्यक्ष मुकेश रौतेला ने शीतलाखेत क्षेत्र के सभी संबंधित गांवों की महिलाओं और बहनों से पारंपरिक परिधानों में कलश के साथ पहुंच कर यात्रा को भव्य बनाने की अपील की है।
अध्यक्ष ने कहा कि शोभायात्रा स्याहीदेवी मंदिर पहुंचने के बाद कलश यात्रा शुरू की जायेगी।

Almora