अल्मोड़ा। बीते रविवार ताकुला के अयारपानी के पास एक ट्रक और बाइक में भीषण टक्कर हुई थी। जिसमें युवक की मौत हो गयी थी जबकि युवती गंभीर घायल हो गयी थी। हादसे के बाद युवती को बेस अस्पताल से सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी रेफर किया गया था। इसी बीच अल्मोड़ा नगर और युवती के गांव में युवती के दम तोड़ने की चर्चाएं जोरों पर हैं । मामले को लेकर हर कला न्यूज ने पड़ताल की तो पाया कि हादसे में चोटिल युवती सुरक्षित है। युवती को आज हल्द्वानी के एक अस्पताल से छुट्टी दी जायेगी।
ताकुला के अयारपानी क्षेत्र में हुई दुर्घटना को हर कला न्यूज ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। मामले के दो दिन बीत जाने के बाद घायल युवती की महिला मित्र ने हर कला न्यूज से वट्सअप के माध्यम से संपर्क किया। उन्होंने बताया कि युवती की मौत की चर्चा चल रही है। उन्होंने सच्चाई जानने की कोशिस की। मामले की सच्चाई जानने के लिए हर कला न्यूज ने घायल युवती के बारे में जानकारी हासिल की तो पता चला कि गंभीर हालत में युवती को हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर किया गया। इसके बाद हमने सुशीला तिवारी अस्पताल में पता किया तो जानकारी मिली की अल्मोड़ा से वहां एक्सीडेंट का कोई भी केस रेफर नहीं हुआ है। मामले की जानकारी खंगालने के लिए हर कला न्यूज ने हादसे में मारे गये युवक और घायल युवती के गांव में संपर्क किया। युवती के गांव में एक जन प्रतिनिधि ने बताया कि युवती को गंभीर चोटें आयी हैं। उन्होंने बताया कि युवती के जबड़े, हाथ, पांव में गंभीर चोंटें आयी हैं। अल्मोड़ा बेस अस्पताल से युवती को हल्द्वानी सांई हास्पिटल ले जाया गया। यहां आईसीयू में रखने के बाद अब उनकी हालत स्थिर है। अब शुक्रवार को उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी जायेगी। स्थानीय जन प्रतिनिधि व समाज सेवक ने बताया कि युवती के चेहरे में गंभीर चोट हैं। युवती के आगे के कुछ दांत भी टूटे हैं और भविष्य में प्लास्टिक सर्जरी करानी पड़ सकती है। उन्होंन बताया कि शुक्रवार को युवती अपने गांव पहुंचेगी।
गांव में भी अफवाह की चर्चाएं तेज-
स्थानीय समाज सेवक ने बताया कि घायल युवती की मौत की चर्चाएं उनके गांव व आसपास के क्षेत्रों में भी रही। समाज सेवक ने बताया कि उनको भी दर्जनों लोगों ने फोन कर युवती के साथ अनहोनी की बात कही। फिलहाल युवती के स्वस्थ्य होने से ग्रामीणों में खुशी है।
युवक के परिजन ट्रक चालक पर एफआईआर की तैंयारी में –
सूत्रों से जानकारी मिली है कि हादसे में मारे गये युवक के परिजन ट्रक चालक पर मुकदमा दर्ज कर सकते हैं। ग्रामीण जनप्रतिनिधियों का कहना है कि ट्रक चालक की लापरवाही के कारण हादसा हुआ है।