अल्मोड़ा पुलिस ने नये साल में 3414 लोगों पर ठोका चालान, 19 लाख रूपया वसूला… ये लोग आये चपेट में

अल्मोड़ा पुलिस ने नये साल में 3414 लोगों पर ठोका चालान, 19 लाख रूपया वसूला… ये लोग आये चपेट में

एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देश पर अल्मोड़ा पुलिस का औचक चेकिंग अभियान जोरों पर है। साल 2023 में अल्मोड़ा पुलिस अब तक 3414 लोगों पर हुई चालानी कार्यवाही कर 19 लाख 30 हजार 150 रुपया वसूल चुकी है।

यातायात नियमों का उल्लघंन करने,सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर उत्पात मचाने,अराजकता फैलाने व धूम्रपान करने वालो पर पलिस चालानी कार्यवाही कर रही है। इसी क्रम में इस साल 32 वाहन सीज किये गये हैं ।

अल्मोड़ा पुलिस ने औचक चेकिंग के दौरान साल 2023 के जनवरी व फरवरी 15 तारीख तक मोटर वाहन अधिनियम, उत्तराखंड पुलिस अधिनियम व कोटपा एक्ट के तहत 3 हजार 414 लोगों पर कार्यवाही की है ।

ये की कार्यवाही-

1.यातायात नियमों का उल्लघंन करने पर मोटर वाहन अधिनियम में 2837 लोगों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही व 32 वाहन सीज।

2.सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान करने पर कोटपा एक्ट में 104 लोगों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही।

3.सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर उत्पात मचाने व शराब पीने,पिलाने पर उत्तराखंड पुलिस एक्ट में 473 लोगों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही।

इस कार्यवाही के दौरान 19,30,150 रुपये का जुर्माना वसूला गया।

Almora