बागेश्वर-पिथौरागढ़ मोटर मार्ग में कलना बैंड के पास अनियंत्रित होकर बस पलट गयी। यहां दिल्ली से आए पर्यटकों की बस सड़क पर पलट गई। हादसे में 10 पर्यटकों को चोट आयी है। हादसे में महिला और बच्चों को चोटें आयी है।
दिल्ली से बागेश्वर पहुंची पर्यटकों की बस कलना बैंड के पास अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गयी। सामने से आ रहे वाहन को बचाने के प्रयास में बस अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गयी। इस दौरान गाड़ी के अंदर पर्यटकों में चीख-पुकार मच गयी। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने बस के अंदर फंसे पर्यटकों को बाहर निकालने का प्रयास किया। इस दौरान सूचना पर पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची। पुलिस और स्थानीय लोगों ने घायलों को बाहर निकाला। घायलों को 108 की मदद से जिला अस्पताल भेजा गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे में 10 पर्यटकों को हल्की चोटें आयी है। जबकि 2 महिलाओं के हाथ फ्रैक्चर हो गया। पर्यटकों का वाहन पाताल भुवनेश्वर जा रहा था।
में दिल्ली से आए पर्यटको की गाड़ी बागेश्वर पिथौरागढ़ मार्ग कलना बैंड के पास गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें पर्यटकों को हल्के-फुल्के चोटे लगी है और 2 महिलाओं का हाथ फैक्चर हो गया है। दुर्घटनाग्रस्त वाहन संख्या यूपी14 ईटी 1383 है।