बागेश्वर जिले में पगना क्षेत्र के कठानी गांव में एक जंगली बिल्ली घुस आई। स्थानीय ग्रामीणों ने जंगली बिल्ली को गुलदार समझ बैठे। इससे गांव में दहशत और अफरातफरी मच गई। आंगन में दुबकी जंगली बिल्ली को गुलदार का शावक समझ कर ग्रामीणों ने लोहे की चेन से बांध दिया। सूचना पर वन विभाग की टीम गांव पहुंची। इसके बाद टीम जंगली बिल्ली को लेकर रेंज कार्यालय पहुंची। फिलहाल जंगली बिल्ली का उपचार चल रहा है।
ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचे आरओ श्याम सिंह करायत ने बताया कि ग्रामीणों ने जंगली बिल्ली को गुलदार का शावक समझा था। गांव को लोग काफी डरे हुए भी थे। जंगली बिल्ली घायल थी। जिसके कारण लोग उसे पकड़ पाए। उनकी टीम उसे लेकर रेंज कार्यालय पहुंच गई है। उसका उपचार पशु चिकित्सक कर रहे हैं। उसे शीघ्र जंगल में छोड़ा जाएगा। टीम में प्रयाग चौबे, रवि प्रसाद, अलका टम्टा आदि उपस्थित थे।